Skip to main content

berojgari in india 2019

berojgari in india 2019

बेरोज़गारी देश की एक प्रमुख समस्या है जो देश के विकास मे बंधा डाल ती है भारत मे बेरोज़गार की संख्या दिन पर दिन बढ़ ती जा रही है |

दोस्तों आज भारत मे बेरोगारी दिन पे दिन बढ़ ते ही जा रही है  NSSO के रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण छेत्रो मे 4.3 करोड़ रोज़गार कम हुआ है और जब की शहरी इलाकों मे 40 लाख रोज़गार कम हुआ बेरोज़गारी की इतनी बुरी हालत हो चुकी है बेरोज़गारी रेट 6.1हो चूका है जिसने के पिछले 45 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दी है  NSSO के मुतक़बिक 


NSSO क्या होता है? 

दोस्तों NSSO का फुल फॉर्म NATIONOL SAMPLE SURVEY OFFICE.
इस का काम होता है देश भर मे सर्वे करवाना NSSO के लोग लगभग हर घर जाके पूछते है के आप घर मे कितने लोग रोज़गार है और कितने लोग बेरोज़गार है यह लगभग 1 लाख से ज्यादा घरों मे जाके सर्वे किया और यह रिपोर्ट को डिसेम्बर 2018 को इस की रिपोर्ट फाइनल की गई थी |

बीजेपी सरकार ने वादा किया था के हर साल 2 करोड़ रोज़गार देंगे लेकिन इस बात का उल्टा असर जरूर देख ने को मिला है बढ़ती बेरोज़गारी देश मे लाखो युवाओं को बेरोज़गार कर रही है और हमारे देश की मीडिआ और न्यूज़ चैनल सिर्फ जाती और धर्म पर रोज़ डेबिट करवा रही है आज कितनी सारी प्रिवेट कंपनी है जो लगभग बंद होने के कगार पर है 
ऑटो सेक्टर मे भी भारी गिरावट हो रही है कंपनी के मालिकों के पास सैलरी भी देने तक पैसा नहीं है इतनी बुरी इस्थिति आचुकी है |

कुछ कमी लोग है जो देश मे मुद्दे की बात करते है वरना तो लगभग हिन्दू vs मुस्लिम  पर लगे रहते है अगर ऐसी ही परस्थिति बनी रही तो हमारे देश के हालत इस से भी ज्यादा ख़राब हो सकती है सरकार की नाकामी साफ दिखाई देती है लेकिन इसे हमारी मीडिआ दबाना चाहती है अगर हमारी मीडिया सरकार की आलोचना नहीं करेंगी तो कौन करेंगा लोगो को सिर्फ गुमराह किया जारहा है हमें सतर्क रहना बहुत ही जरूरु है |

देश मे जो हालत चल रहे है क्या अब अभी सरकार इसे अनजान है यदि सरकार अनजान है तो यह हमारी  जिम्मेदारी बनती है की हम सरकार से सही सवाल करें डॉलर का भाव आये दिन बढ़ रहा है डीज़ल पेट्रोल के भी दामों मे काफ़ी बढ़ोतरी हुई है |






                                                      


Comments

Popular posts from this blog

जिम करने का सही तरीका

जिम करने का सही तरीका | दोस्तों जब भी वजन बढ़ाने या घटाने की बात है तो जिम और एक्सरसाइज का नाम तो आता ही है | लेकिन हमें इस की जानकारी होना ज़रूर है की जिम करने से क्या फ़ायदा होता है और क्या नुकसान लेकिन कुछ लोग बिना जाने ही जिम कर ने लगते है और कुछ लोग तो दूसरे को देख कर लेकिन ऐसा करना बहोत गलत है इस से भविष्य मे परेशानी हो सकती है | दोस्त हमें कोई भी काम करने से पहले उस की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है दोस्तों अगर हम सही से जिम करें और खान पान पर सही से धयान दे तो हम अपने वजन को बढ़ा सकते है और घटा सकते है लेकिन ये सब करने से पहले हमें इस बात की जानकारी होना ज़रूरी है की हमें कितना खाना चाहिए और कितना सोना चाहिए और कितने देर तक जिम या एक्सरसाइज को कर ना चाहिए | जिम करने से हड्डी और मश्पेशिया स्वछ रहती है और दिमाग़ शांत रहता है और यह शरीर की ऊर्जा सकती को बढ़ाता है और ये आंतरिक रोगों को कम करता है और यह स्किन को भी स्वछ रख ता है | अब बात ये आती है की जिम करने वाले व्यक्ति को कितना खाना चाहिए और कितना सोना चाहिए और कितने समय जिम करना चाहिए | जिम को कितना सम...