Skip to main content

petrol ke daam badh sakte hai

petrol ke daam badh sakte hai जाने क्यू? 

सऊदी मे हुए हमले के कारण बढ़ सकते है भारत देश मे तेल के दाम|

सऊद अरब के तेल के खदनो पर ड्रोन से हमला हुआ 14 सितम्बर शनिवार को यह घटना हुई यह बाकि तेल और कुरैश तेल छेत्र मे हमला हुआ है यह सऊदी के तेल उत्पादकों खदानों मे महत्वपूर्ण तेल खदान थे जिस के कारण पूरी दुनिया मे तेल की कमी हो सकती है दुनिया मे एक दिन मे जितना तेल निकला जाताथा उसमे से सऊदी अकेले ही 5 प्रतिशत तेल उत्पादन करता था |

इस हमले से तेल के दामों मे भारत पर भी असर पड़ सकता है क्यू की भारत अपने तेल की आपूर्ति को ज्यादा तर सऊदी से करता है जिस के कारण तेलों के आपूर्ति मे कमी आसक्ति है इस का असर केवल भारत पर ही नहीं पूरी दुनिया पर भी पड़ सकता है |

दुनिया भर मे तेल के दामों पिछले 28 वर्षो मे पहली बार इतना फर्क हुआ है सऊदी अरब के ओर से इस हमले को लेकर अभी तक जवाबी करवाई का बयान नहीं जारी हुआ है |
तेल के खारखनो को सुधरने मे कुछ दिन लग सकते है यदि अगर यह जल्दी ही ना ठीक हुए तो कच्चे तेल के आपूर्ति मे काफ़ी गिरावटें आसक्ति है |

अगर जल्द ही तेल के खरखोनो मे सुधार आते है तो ठीक है वरना भारत मे तेल की कमी हो सकती है जिस के कारण तेल के दामों मे भी बढ़ोतरी हो सकती है एक तो भारत मे इसी तरह से अर्थव्यवस्था को लेकर समस्या चल रही है अगर यह जल्द ठीक नहीं हुए तो हालात और भी खारब हो सकते हैं |

Comments

Popular posts from this blog

जिम करने का सही तरीका

जिम करने का सही तरीका | दोस्तों जब भी वजन बढ़ाने या घटाने की बात है तो जिम और एक्सरसाइज का नाम तो आता ही है | लेकिन हमें इस की जानकारी होना ज़रूर है की जिम करने से क्या फ़ायदा होता है और क्या नुकसान लेकिन कुछ लोग बिना जाने ही जिम कर ने लगते है और कुछ लोग तो दूसरे को देख कर लेकिन ऐसा करना बहोत गलत है इस से भविष्य मे परेशानी हो सकती है | दोस्त हमें कोई भी काम करने से पहले उस की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है दोस्तों अगर हम सही से जिम करें और खान पान पर सही से धयान दे तो हम अपने वजन को बढ़ा सकते है और घटा सकते है लेकिन ये सब करने से पहले हमें इस बात की जानकारी होना ज़रूरी है की हमें कितना खाना चाहिए और कितना सोना चाहिए और कितने देर तक जिम या एक्सरसाइज को कर ना चाहिए | जिम करने से हड्डी और मश्पेशिया स्वछ रहती है और दिमाग़ शांत रहता है और यह शरीर की ऊर्जा सकती को बढ़ाता है और ये आंतरिक रोगों को कम करता है और यह स्किन को भी स्वछ रख ता है | अब बात ये आती है की जिम करने वाले व्यक्ति को कितना खाना चाहिए और कितना सोना चाहिए और कितने समय जिम करना चाहिए | जिम को कितना सम...