petrol ke daam badh sakte hai जाने क्यू?
सऊदी मे हुए हमले के कारण बढ़ सकते है भारत देश मे तेल के दाम|
सऊद अरब के तेल के खदनो पर ड्रोन से हमला हुआ 14 सितम्बर शनिवार को यह घटना हुई यह बाकि तेल और कुरैश तेल छेत्र मे हमला हुआ है यह सऊदी के तेल उत्पादकों खदानों मे महत्वपूर्ण तेल खदान थे जिस के कारण पूरी दुनिया मे तेल की कमी हो सकती है दुनिया मे एक दिन मे जितना तेल निकला जाताथा उसमे से सऊदी अकेले ही 5 प्रतिशत तेल उत्पादन करता था |
इस हमले से तेल के दामों मे भारत पर भी असर पड़ सकता है क्यू की भारत अपने तेल की आपूर्ति को ज्यादा तर सऊदी से करता है जिस के कारण तेलों के आपूर्ति मे कमी आसक्ति है इस का असर केवल भारत पर ही नहीं पूरी दुनिया पर भी पड़ सकता है |
दुनिया भर मे तेल के दामों पिछले 28 वर्षो मे पहली बार इतना फर्क हुआ है सऊदी अरब के ओर से इस हमले को लेकर अभी तक जवाबी करवाई का बयान नहीं जारी हुआ है |
तेल के खारखनो को सुधरने मे कुछ दिन लग सकते है यदि अगर यह जल्दी ही ना ठीक हुए तो कच्चे तेल के आपूर्ति मे काफ़ी गिरावटें आसक्ति है |
अगर जल्द ही तेल के खरखोनो मे सुधार आते है तो ठीक है वरना भारत मे तेल की कमी हो सकती है जिस के कारण तेल के दामों मे भी बढ़ोतरी हो सकती है एक तो भारत मे इसी तरह से अर्थव्यवस्था को लेकर समस्या चल रही है अगर यह जल्द ठीक नहीं हुए तो हालात और भी खारब हो सकते हैं |

Comments
Post a Comment